logoDark
logo

Hello stranger

coverImage

Do DIl

This poem expresses an intensely emotional sentiment, highlighting the depth of our inner feelings and the uniqueness of communication. It showcases how sometimes, profound emotions within us are hard to put into words, yet we can understand them by feeling them. The poem takes the reader on a mental journey through heartbeats, emotions, and thoughts, echoing themes of love, uncertainty, and the evolving context of time. Additionally, the poem underscores the significance of a special bond between two individuals, reflecting their emotions and thoughts intertwined in the depth of their connection.

authorImg

Blog post byyash bansod - published at 8/8/2023

कुछ तो हुआ है,

जो दिल धड़क रहा है।

कुछ हो रहा है,

जो महसूस हो रहा है।

कुछ होने वाला है,

जो बेचैनियां बढ़ा रहा है।

ये जो हो रहा है,

न जाने क्यूँ,

दिल मुस्कुरा रहा है।

.

.

हमें कुछ ना कहो,

उन्हें कुछ ना कहो,

ना हमारा कसूर है,

ना उनका कसूर है।

ये तो चाहत है,

हमारे और उनके दरमियाँ,

न उन्हें पता है,

ना हमें पता है।

.

.

ना ये कहने की बात है,

ना ये सुनने की बात है,

ये तो बस महसूस कर के,

खो जाने की बात है।

.

.

हमें भी कहा पता था,

उन्हें भी कहा पता था,

वो हमारे लिए,

हम उनके लिए,

इतने खास हो जाएंगे

वो हमसे दूर न रह पाएंगे,

ना हम उन्हें दूर जाने दे पाएंगे।

उन्हें भी कहा पता था,

हमें भी कहा पता था।

.

.

वो हमसे कहती,

हम उनका सुनते,

कब आदत हो गई,

वो कहते रहे,

हम सुनते रहे।

.

.

वो हमारे दिल और दिमाग में है,

और हम उनके,

कितना भी फ़ासला आ जाए,

हमारे दरमियाँ,

ना हम उन्हें भूल पाएंगे,

ना वो हमें भूल पाएंगे।


Enjoyed This Articale?

Leave a comment below!


Comments


;
logo

reactBD || all rights reserved